अभीबस ने लॉन्च किया ’आई वोट आई विन’ कैम्पेन

अभीबस ने लॉन्च किया ’आई वोट आई विन’ कैम्पेन


देहरादून,  अभीबस ने एक इनोवेटिव कैम्पेन शुरू किया है,जिसका नाम है ’आई वोट आई विन’। इस कैम्पेन की शुरूआत देश के नागरिकों को अपना मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु की गई है। यह उन्हें बतायेगा कि उनका हर  वोट कीमती है। यह कैम्पेन 8 फरवरी 2020 तक चलेगा। इस कैम्पेन  के अंतर्गत, दिल्ली में 8 फरवरी को वोट करने के उद्देश्य से देश के किसी भी हिस्से से दिल्ली आने और यहां से जाने के लिये अभीबस पर अपना बस टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों को फ्री बस टिकट्स का लाभ मिलेगा। इसके लिये ग्राहकों को अभीबस पर अपना टिकट बुक कराते समय कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। 


 वोटिंग के बाद ग्राहकों को अपनो वोटर आईडी कार्ड और अपनी स्याही लगी ऊंगली की तस्वीर पअवजमक/ंइीपइने.बवउ पर भेजनी होगी और उनके टिकट की राशि कैशबैक के रूप में उनके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जायेगी। इस इनोवेटिव प्रोमोशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये रोहित शर्मा, चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर्स, अभीबस ने कहा, ’5 मिलियन से भी ज्यादा डाऊनलोड्स के साथ हम अपने ग्राहकों को सार्थक तरीके से अपने साथ जोड़ने की स्थिति में हैं। हम उनमें जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार को अपनाने और उसे प्रोत्साहित करने के लिये दिल्ली चुनाव जैसे मौकों का लाभ उठा रहे हैं। ’आई वोट आई विन’ कैम्पेन के साथ, हमें उम्मीद है कि हम न सिर्फ उन्हें इस बात की अहमियत बतायेंगे कि उनका वोट का मतलब है, उनकी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव जीतना, बल्कि हम उन्हें अपना वोट देने के लिये प्रेरित भी करेंगे, जोकि कई लोग अभी तक नहीं करते हैं-उनका वोट मायने रखता है।